January 14, 2026

उत्तर प्रदेश में आज शाम तक बारिश, कल मौसम होगा साफ, 28 तक छिटपुट बारिश के आसार


उत्तर प्रदेश में आज शाम तक बारिश, कल मौसम होगा साफ, 28 तक छिटपुट बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पांच दिनों से हो रही बारिश आज भी शाम तक जारी रहने की उम्‍मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का दौर आज शाम तक जारी रह सकता है, लेकिन स्थिति बाकी दिनों जैसी नहीं रहेगी। रविवार शाम तक रुक-रुककर मध्यम से तेज बारिश हो सकती है, लेकिन देर रात से मौसम साफ होने लगेगा। सोमवार सुबह से मौसम पूरी तरह से साफ होने की उम्मीद है। 28 सितंबर तक एक-दो स्थानों पर स्थानीय मौसमी सिस्टम के चलते छुटपुट बारिश हो सकती है,मौसम विभाग ने अनुमान अनुमान है कि 24 से 26 सितम्‍बर के बीच उत्‍तर प्रदेश, हिमाचल और उत्तराखंड में गरज के साथ कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिर सकती है। 24 और 25 सितंबर को पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश और उत्तराखंड मध्‍यम से भारी बारिश तक की संभावना है। विभाग के मुताबिक लगातार बारिश के लिए अरब सागर से आद्र हवाएं यानी म्याॅयशचर के पछुआ हवाएं काफी मददगार साबित हो रही हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *