पीयूष ने नायब तहसीलदार बन माता पिता व क्षेत्र का नाम किया रोशन

जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील मोहम्मदी के अंतर्गत बरबर नगर पंचायत क्षेत्र के ग्रामसभा चुरहा खुर्रम नगर में पीयूष नाम के युवक ने परीक्षा उत्तीर्ण कर नायब तहसीलदार पद पर नियुक्त होकर माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया इस मौके पर जहां चुरहा खुर्रम नगर में ढोल ताशे के साथ में उसका स्वागत किया गया तो वही पीयूष ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे गुरुजनों का माता पिता के आशीर्वाद से हम इस मुकाम तक पहुंचे हैं तो वहीं पीयूष ने कहा मोहम्मदी के जे पी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज खरे की प्रेरणा के अनुसार आज हम इस मुकाम तक पहुंचे हैं तो वहीं इस मौके पर पीयूष के पिता राम लड़ाईते खुशी में भावुक हो उठे तो वही उसके बाबा श्रीपाल खुशी जाहिर करते करते भावुक हो उठे उसके पिता राम लड़ाते ने कहा हम अपने बच्चे को आईएस बनाएंगे अभी हमारा मिशन अधूरा है पीयूष अपने भाई बहनों में सबसे बड़ा है पीयूष दो भाई और दो बहने हैं फिलहाल पूरा क्षेत्र में खुशी का माहौल है बधाई देने वालों का तांता लगा है।
