सासनी गेट पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुए शिकायतकर्ता की 69,562 रूपये कराए वापस
सासनी गेट पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुए शिकायतकर्ता की 69,562 रूपये कराए वापस
थाना सासनी गेट क्षेत्र के मोहल्ला लोधी विहार निवासी शिकायतकर्ता राहुल वार्ण्षेय पुत्र मंगल के द्वारा अपने खाते से पैसे भेजते वक्त गलत नंबर पर तीन ट्रांजेक्शन 50,000/-, 26,000/- एवम 3,000/- के माध्यम से कुल 79,000 रूपये निकाल लिये थे, इस संबधं में शिकायतकर्ता द्वारा साइबर क्राइम पोर्टल पर प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुए थाना सासनीगेट पर अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश-निर्देशों के क्रम में थाना सासनीगेट व साइबर सेल टीम द्वारा शिकायतकर्ता से घटना के सम्बध में जानकारी प्राप्त कर शीघ्र सम्बधित पेमेन्ट गेटवे/ मर्चेन्ट से सम्पर्क करके फ्रॉड की गयी धनराशि को रूकवाया गया और शिकायतकर्ता की फ्रॉड की गई 69,562 रुपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करा दी गयी है । फ्रॉड की गई धनराशि खाते में वापस आने पर शिकायतकर्ता द्वारा अलीगढ़ पुलिस का धन्यवाद कर भूरि-भूरि प्रशंसा की गई ।
