मौसम ने लिया फिर करवट7 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट
मौसम ने लिया फिर करवट7 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में सुबह से छाए बादल। एक बार फिर मौसम में बेइमान हो गया। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 7 अक्टूबर तक बादल छाए रहेंगे। लखनऊ के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में सुबह से ही घने बादल छाए रहेंगे। तेज हवाएं चलेंगी। मौसम वैज्ञानिकों ने कहीं हल्की, तो कहीं तेज बारिश की संभावना जताई है। बादल और बारिश से तापमान में गिरावट हो सकती है, बदलते मौसम में बुजुर्ग और बच्चों में तबीयत खराब होने की संभावना भी रहेगी।
