दिल्ली-एनसीआर के आसमान में छाई धूल की चादर, लोगों ने की आंखों में जलन की शिकायत
दिल्ली-एनसीआर के आसमान में छाई धूल की चादर, लोगों ने की आंखों में जलन की शिकायत
अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। एनसीआर के शहरों में सबसे खराब स्थिति गाजियाबाद और गुरुग्राम की है, जहां पर बुधवार को गुणवत्ता सूचकांक 226 पहुंच गया। इसी तरह गुरुग्राम शहर में भी AQI 200 के पार ही पहुंचा हुआ है। दिल्ली से सटे राज्यों हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब में भी धान की पराली जलाने की घटनाएं बढ़ गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों राज्यों को मिलाकर 200 के करीब पराली जलाने की घटनाएं रोजाना सामने आ रही हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले दिनों में पराली जलने के असर से दिल्ली-एनसीआर की हवा और जहरीली हो सकती है। इस बीच कुछ लोगों ने आंखों में जलन की शिकायत भी की है। इसके पीछे स्माग को बताया जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर में स्माग के चलते विजिबिलिटी भी कम हो गई है। तेज धूप नहीं होने से स्माग का असर ज्यादा नजर आ रहा है,बारिश थमने के साथ ही बढ़ने लगा वायु प्रदूषण बारिश थमने और मानसून के जाते ही दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। दिल्ली-एनसीआर में आनंद विहार, धौला कुआं, आश्रम, लाजपतनगर, पीरागढ़ी, मधुबन चौक, वजीराबाद और बदरपुर बार्डर में वायु प्रदूषण का स्तर 200 के करीब पहुंच रहा है।
