January 14, 2026

उत्तर प्रदेश में दशहरे पर सख्त सुरक्षा, डीजीपी का निर्देश- अफसर फुट पेट्रोलिंग कर देखें व्यवस्था


उत्तर प्रदेश में दशहरे पर सख्त सुरक्षा, डीजीपी का निर्देश- अफसर फुट पेट्रोलिंग कर देखें व्यवस्था
विजय दशमी के अवसर पर बुधवार को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) व उसके सहयोगी संगठनों पर प्रतिबंध के बाद त्योहारों पर गड़बड़ी की आशंका को लेकर पहले ही अलर्ट जारी हो चुका है। मूर्ति विसर्जन के दौरान घाटों पर भी सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए जाने का निर्देश दिया गया है।डीजीपी डीएस चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये वरिष्ठ अधिकारियों को फुट पेट्रोलिंग करने के साथ ही सभी सुरक्षा प्रबंधों पर खुद नजर रखने का निर्देश दिया है। त्योहारों के दृष्टिगत अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई का निर्देश भी दिया। कहा कि इंटरनेट मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाए और किसी अफवाह का तत्काल खंडन किया जाए।डीजीपी डीएस चौहान ने कानपुर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने की घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के शीघ्र मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य कराने और स्थिति को संभालने की सराहना भी की। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने सभी जिलों में लोगों को ट्रैक्टर-ट्राली व अन्य माल वाहनों से यात्रा न किए जाने के लिए जागरूक किए जाने का निर्देश दिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *