एसपी विजय ढुल सहित पुलिस अधिकारियों , कर्मचारियों ने दिवंगत साथी को पुलिस लाइंस में श्रद्धांजलि दी

लखीमपुर खीरी। 16 फरवरी को लखीमपुर की शारदानगर में डूबे आरक्षी उमाशंकर यादव (28) पुत्र जयकरण यादव ग्राम मड़वा थाना जगदीशपुर जिला अमेठी का आज 9 दिन बाद मिला। उक्त आरक्षी की बाइक एक बड़े वाहन की चपेट में आ गयी थी। आरक्षी उछल कर शारदा नहर में गिर गया था। एसपी विजय ढुल सहित पुलिस अधिकारियों , कर्मचारियों ने दिवंगत साथी को पुलिस लाइंस में श्रद्धांजलि दी। एसपी व अन्य अधिकारियों ने ने अर्थी को कंधा लगाया और गृह जनपद रवाना किया ।
