January 14, 2026

प्रदेश की योगी सरकार की प्लोट स्कीम में आवेदन करने का मिला एक और मौका, प्राधिकरण ने बढ़ाई तारीख


प्रदेश की योगी सरकार की प्लोट स्कीम में आवेदन करने का मिला एक और मौका, प्राधिकरण ने बढ़ाई तारीख। यमुना प्राधिकरण ने आवासीय भूखंड योजना में आवेदन की अवधि को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। वेबसाइट में आ रही तकनीकी अड़चन के कारण प्राधिकरण ने समय बढ़ाने का निर्णय लिया है। आवेदन की समय सीमा सात अक्टूबर को समाप्त हो रही थी। भूखंड योजना में पचास हजार से अधिक लोग आवेदन कर चुके हैं।पंजीकरण राशि फाइनेंस कराने के लिए बृहस्पतिवार को बैंक में लोगों की भीड़ जुटी रही।यमुना प्राधिकरण ने सात सितंबर को 477 आवासीय भूखंड की योजना निकाली थी। इसमें आवेदन के लिए सात अक्टूबर तक का मौका दिया गया था। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कारण प्राधिकरण क्षेत्र में जमीन की कीमतें आसमान छू रही हैं। इसके चलते भूखंड योजना को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है, लेकिन पिछले चार दिन से लोग योजना में आवेदन नहीं कर पा रहे थे,दरअसल, प्राधिकरण ने योजना में आवेदन के लिए केवल आनलाइन का विकल्प दिया है। भूखंड योजना में आवेदन प्रक्रिया से लेकर किसी भी तरह की संबंधित जानकारी लोगों को उपलब्ध कराने के लिए आइसीआइसीआइ बैंक के साथ समझौता किया है, लेकिन वेबसाइट पर लोड बढ़ने के कारण लोग आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। आवेदन पत्र की राशि खाते से कटने के बावजूद उन्हें आवेदन करने का मौका नहीं मिल पा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *