January 14, 2026

गभाना टोल पर विधायक के गुर्गों ने टोलकर्मियों से की मारपीट वीडियो हुआ वायरल,मुकदमा दर्ज


गभाना टोल पर विधायक के गुर्गों ने टोलकर्मियों से की मारपीट वीडियो हुआ वायरल,मुकदमा दर्ज
अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे के गभाना टोल प्लाजा पर कल रात्रि में भाजपा विधायक के गुर्गों ने टोल से गाड़ी निकालने को लेकर टोलकर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर डाली। जिसकी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रही है। टोल मैनेजर की तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने दो आरोपितों को शांतिभंग में बंदी बनाया है।टोल मैनेजर सोमवीर सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर गभाना के सोमना स्थित टोल प्लाजा पर एसकेएम कांट्रेक्टर सर्विस कंपनी टोेल वसूलती है। बुधवार की रात्रि में करीब साढ़े आठ बजे एक स्कार्पियो आई और बिना टोल चुकाए बैरियर को तोड़ते हुए निकली। वहां मौजूद टोलकर्मी चरण सिंह बैरियर को ठीक करने लगा। इसी बीच कार कुछ व्यक्ति आए और टोलकर्मियों के साथ मारपीट करने लगे। आरोपित जान से मारने व टोल न चलने देने की धमकी देते हुए भाग गए।इस संबंध में एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि टोल मैनेजर की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर महुआखेड़ा थाना के कपिल विहार कालोनी निवासी मोहित शर्मा व जसवीर क्यामपुर महुआखेड़ा को शांतिभंग में बंदी बनाया गया है। विधायक ने कहा कि घटना निंदनीय है। गभाना के भीमपुर में धान की कटाई हो रही थी। मेरी गाड़ी से ड्राइवर लेबर को छोड़ने गया था। लौटते में यह घटना हुई। एसपी सिटी से कह दिया है कि निष्पक्ष कार्रवाई करें। अगर मारपीट करने वाले पकड़ में नहीं आते तो मैं पकड़वाउंगा।

अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे के गभाना टोल प्लाजा पर कल रात्रि में भाजपा विधायक के गुर्गों ने टोल से गाड़ी निकालने को लेकर टोलकर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर डाली। जिसकी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रही है। टोल मैनेजर की तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने दो आरोपितों को शांतिभंग में बंदी बनाया है।टोल मैनेजर सोमवीर सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर गभाना के सोमना स्थित टोल प्लाजा पर एसकेएम कांट्रेक्टर सर्विस कंपनी टोेल वसूलती है। बुधवार की रात्रि में करीब साढ़े आठ बजे एक स्कार्पियो आई और बिना टोल चुकाए बैरियर को तोड़ते हुए निकली। वहां मौजूद टोलकर्मी चरण सिंह बैरियर को ठीक करने लगा। इसी बीच कार कुछ व्यक्ति आए और टोलकर्मियों के साथ मारपीट करने लगे। आरोपित जान से मारने व टोल न चलने देने की धमकी देते हुए भाग गए।इस संबंध में एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि टोल मैनेजर की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर महुआखेड़ा थाना के कपिल विहार कालोनी निवासी मोहित शर्मा व जसवीर क्यामपुर महुआखेड़ा को शांतिभंग में बंदी बनाया गया है। विधायक ने कहा कि घटना निंदनीय है। गभाना के भीमपुर में धान की कटाई हो रही थी। मेरी गाड़ी से ड्राइवर लेबर को छोड़ने गया था। लौटते में यह घटना हुई। एसपी सिटी से कह दिया है कि निष्पक्ष कार्रवाई करें। अगर मारपीट करने वाले पकड़ में नहीं आते तो मैं पकड़वाउंगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *