नेताजी की सभाओं के लिए चर्चित रहा आलमपुर चौराहा, कल्याण सिंह ने किया था मंच साझा
नेताजी की सभाओं के लिए चर्चित रहा आलमपुर चौराहा, कल्याण सिंह ने किया था मंच साझा
अलीगढ़ दादों के गांव आलमपुर चौराहा पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की जनसभाओं के लिए जाना जाता है। भले ही चाहे विधानसभा गंगीरी रही हो या फिर अतरौली। जब भी विधान सभा या लोकसभा चुनाव होते थे तो यहां जनसभाओं को संबोधित करने आते रहे हैं। नेताजी को सुनने के लिए जनसमूह उमड़ पड़ता था।
