नेताजी जैसा कोई नहीं, नवंबर में मेरी शादी में आने का किया था वादा आमिर आबिद
समाजवादी युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष आमिर आबिद ने बताया कि जनवरी माह में दिल्ली स्थिति आवास पर नेताजी मुलायम सिंह यादव से मिले तब मैंने नेता जी से कहा कि नेताजी नवम्बर में शादी है नेताजी ने तुरंत कहा में ज़रूर आऊंगा।