उत्तर प्रदेश पीईटी परीक्षा 2022 पहली पाली की परीक्षा समाप्त, परीक्षार्थियों को कठिन लगा पेपर
उत्तर प्रदेश पीईटी परीक्षा 2022 पहली पाली की परीक्षा समाप्त, परीक्षार्थियों को कठिन लगा पेपर
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) सबसे बड़ी परीक्षा है। पूरे प्रदेश में 37 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में बैठ रहे हैं। हर जिले में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। अलीगढ़ में 38 केंद्रों पर पहली पाली की परीक्षा शुरू हुई थी जाे दोपहर 12 बजे खत्म हुई। दूसरी पाली तीन बजे से पांच बजे तक होगी। परीक्षा के समय केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू कर दिया गया था।प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2022 का आयोजन शनिवार व रविवार को कराया जा रहा है। शनिवार को सुबह 10 से दोपहर 12:00 बजे की पहली पाली की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न कराई गई है। दोपहर की दूसरी पाली में परीक्षा देने के लिए तैयार हैं। पहली पाली में करीब 70 प्रतिशत से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। परीक्षा के लिए जिले में 38 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। अलीगढ़ में इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 72 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। दो दिनों की चार पालियों में प्रतिपाली 18 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने हैं। दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक की दूसरी पाली की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच चुके हैं। परीक्षा के नोडल अधिकारी प्रदीप वर्मा ने बताया कि सभी केंद्रों पर स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। पहली पाली की परीक्षा शांतिपूर्वक व नकल विहीन संपन्न हुई है। अब दूसरी पारी की परीक्षा भी कड़ी निगरानी में कराई जाएगी।
