उत्तर प्रदेश के मंत्री धर्मपाल बोले, मदरसा सर्वे का विरोध करने वाले नहीं चाहते कि मुसलमान के बच्चे कान्वेंट में पढ़ेंं
उत्तर प्रदेश के मंत्री धर्मपाल बोले, मदरसा सर्वे का विरोध करने वाले नहीं चाहते कि मुसलमान के बच्चे कान्वेंट में पढ़ेंं
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मदरसों का सर्वे का विरोध करने वाले नहीं चाहते कि आम मुसलमान का बच्चा समाज की मुख्यधारा से जुड़े और वह कन्वेंट स्कूल में पढ़कर डाक्टर, इंजीनियर व आईएस बने,मुसलमान अब जाग गया है। विरोध करने वाले चाहते हैं गरीब मुसलमान के बच्चे मदरसों में ही पढ़कर मौलवी बनेंं और उनकी ही भावना के अनुरूप वोट देने का काम करें लेकिन मुसलमान अब जाग गया है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ बढ़ रहा है। यह बात उन्होंने रविवार को विकास भवन में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कही।धर्मपाल रामपुर में मंत्री समूह के रूप में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाबो देवी, राज्यमंत्री संजय गंगवार के साथ आए थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को उत्तर प्रदेश में पूरा करने का कार्य कर रहे हैं। उसी के अनुरूप मदरसों का सर्वे कराया जा रहा है।
