January 14, 2026

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अमेरिकी अखबारों में भारत विरोधी विज्ञापन पर जताई चिंता, कहा- खबरों का खंडन ही नहीं, समाधान भी है जरूरी


बसपा सुप्रीमो मायावती ने अमेरिकी अखबारों में भारत विरोधी विज्ञापन पर जताई चिंता, कहा- खबरों का खंडन ही नहीं, समाधान भी है जरूरी बसपा सुप्रीमो मायावती ने अमेरिकी अखबरों में छपने वाले भारत विरोधी विज्ञापनों को लेकर चिंता जताई है। इसके अलावा उन्होंने भूख सूचकांक सहित विश्व संगठनों की भारत संबंधी निगेटिव रिपोर्ट पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि इन खबरों का खंडन करने के साथ ही समाधान भी करना जरूरी है। राज्य और केंद्र सरकार को सही नीयत और नीति से काम करने की जरूरत है,पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को ट्वीट कर केंद्र और राज्य सरकार को हमला बोला। मायावती ने विदेशी मुद्रा भंडार की कमी, अर्थव्यवस्था, भूख सूचकांक में भारत की स्थिति पर निगेटिव रिपोर्ट पर चिंता जाहिर की। मायावती ने कहा, “रुपये का अनवरत अवमूल्यन, विदेशी मुद्रा भण्डार में कमी, चरमराती अर्थव्यवस्था, बदतर भूख सूचकांक सहित विश्व संगठनों द्वारा भारत सम्बंधी निगेटिव रिपोर्ट के बीच अमेरिकी अखबार में भारत-विरोधी विज्ञापन आदि चिन्ताजनक हालात पैदा कर रहे हैं, जिसका खण्डन ही नहीं बल्कि सही समाधान भी जरूरी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *