January 14, 2026

घर घर जाकर हिस्ट्रीशीटरो का किया सत्यापन


मितौली खीरी पंचायत चुनाव की तिथियां नजदीक आते ही शासन ने पुलिस विभाग को पंचायत त्रिस्तरीय चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक खीरी के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक मितौली शीतांशु कुमार ने समस्त थाना अध्यक्षों को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु निर्देशित करते हुए अपराध और अपराधियों पर पैनी नजर रखने के आदेश जारी किए हैं
विदित हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शीघ्र होने वाले हैं और आरक्षण निर्धारित करने की प्रक्रिया चल रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष का आरक्षण जिला मजिस्ट्रेट निर्वाचन के द्वारा आरक्षण पूर्ण कर लिया गया है। ब्लाक प्रमुख ,ग्राम प्रधान, बीबीसी व सदस्य ग्राम पंचायत के चुनाव के लिए आरक्षण शासन के आदेशानुसार निर्धारित किया जा रहा है चुनाव शांतिपूर्ण हो इसलिए समस्त थाना अध्यक्ष को आदेशित किया गया है कि वह अपने क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो सके शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु थानाध्यक्ष मितौली अनिल कुमार सैनी उप निरीक्षक सुनील सिंह अपने हमराही साथियों के साथ आज कस्ता, दानपुर ,गनेशपुर, सेनपुर सहित कस्बों में भ्रमण कर उन गांव व क्षेत्र में रहने वाले हिस्ट्रीशीटरों के घर घर जाकर सत्यापन किया और चौकी दारो व उनके परिवार वालों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि घर पर रहे और इनकी गतिविधियों पर नजर रखें अगर कहीं बाहर जाएं तो मुझे सूचित करें। और गांव में बैठक कर कच्ची शराब न निकालने की बात कही अगर कोई निकालता है तो मुझे सूचित करें । और मतदाताओं से कहा कि प्रलोभन में आकर अपने मतों का प्रयोग ना करें अच्छा ईमानदार और क्षेत्र का विकास करने वाले को प्रतिनिधि चुने।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *