बिजली के करन्ट लगने से हुई यूवक की मौत पलिया के मोहल्ला रंगरेजान

पलिया कला -बिजली के करन्ट लगने से हुई यूवक की मौत पलिया के मोहल्ला रंगरेजान3 साहिद पुत्र मो सफीक अपने घर में कार्य कर रहा था आचानक बिजली की केबिल छू जाने से साहिद को बिजली के करन्ट ने पकड़ लिया जिससे साहिद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई फिर भी परिजन आनन फानन में सी ए च सी पलिया ले आए जहा डॉक्टरों ने साहिद को मर्तक घोसित दिया और पुलिस को सूचित कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्मार्टम की तैयारी करने लगी जिसका विरोध परिजन करने लगे परिजनों का कहना था कि पंचनामा भर शव उनको सौप दिया जाय लेकिन इस बात पर पुलिस प्रसासन तैयार नही हुई जिसको लेकर परिजनों से बिबाद होने लगा मौके पर समाज सेवी संजीव मिश्रा व पूर्व जिलापंचायत धरने पर बैठ गए जिसकी सूचना पलिया कोतवाली प्रभारी को दी गई जिसके बाद पलिया कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंच कर मामले को गंभीरता से लेकर पंचनामा भरवाकर शव परिजनों को सौप दिया।
