प्रधानमंत्री किसान योजना की 12वीं किस्त जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्माननिधि की 12वीं किस्त जारी की है। दीपावली से पहले सरकार की ओर से किसानों को तोहफा दिया गया है। इससे जिले के हजारों किसान लाभान्वित हुए हैं। छेरत स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में सांसद अलीगढ़ की अध्यक्षता में एलईडी के माध्यम से भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा, नई दिल्ली में आयोजित किसान सम्मेलन का सजीव प्रसारण किया गया।प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि के तहत केंद्र सरकार तीन किस्तों में कुल 6000 रुपये देती है। यह राशि प्रति किसान 2000 रुपये हर चार माह में एक बार प्राप्त होती है। सम्मान निधि सीधे लाभार्थी किसान के बैंक खाते में भेजी जाती है। किसान सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने 600 किसान समृद्धि केंद्रों, जन उर्वरक परियोजना, कृषि स्टार्टअप सम्मेलन और प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।सांसद अलीगढ़ ने कहा कि पीएम किसान सम्माननिधि योजना से किसानों को खाद-बीज लेने में काफी आसानी हुई है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का किसान सम्मेलन के माध्यम से किसानों के साथ जुड़ना उनकी किसानों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है।
