रामनगरी में दीपोत्सव को अत्यंत भव्यता से मनाये जाने की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वत
रामनगरी में दीपोत्सव को अत्यंत भव्यता से मनाये जाने की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वत स्फूर्त भाव से ट्विटर पर अपने अकाउंट की डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) में अयोध्या में आयोजित किये जाने वाले दीपोत्सव का लोगो लगा दिया है।इसी के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय और उप्र सरकार के सभी ट्विटर अकाउंट पर दीपोत्सव का लोगो प्रदर्शित हो रहा है। दीपोत्सव के लोगो से सुसज्जित अपने ट्विटर अकाउंट पर योगी ने लिखा कि श्री अयोध्या जी तैयार हैं, भव्य और दिव्य दीपोत्सव के लिए… आप सभी का स्वागत है। जय श्री राम! उनके इस आमंत्रण भरे संदेश के साथ दीपक का चित्र भी लगा है,योगी की पहल पर ही अयोध्या में भव्य दीपोत्सव की शुरुआत हुई। प्रदेश में दूसरी बार सत्तारूढ़ हुई योगी सरकार इस बार साकेत बिहारी की नगरी में दीपोत्सव को भव्य और दिव्य रूप से मनाने की तैयारी में जुटी है। दीपोत्सव के प्रकाश की निराली छटा को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी 23 अक्टूबर को अयोध्या में उपस्थित रहेंगे।
