January 14, 2026

अवैध संबंधों का शक: दिवाली की छुट्टी पर घर आए फौजी की गोली मारकर हत्या, वारदात को अंजाम दे आरोपी फरार


अवैध संबंधों का शक: दिवाली की छुट्टी पर घर आए फौजी की गोली मारकर हत्या, वारदात को अंजाम दे आरोपी फरार
अलीगढ़ के टप्पल थाना इलाके के गांव मानपुर रसूलपुर में देर रात दिवाली के त्योहार पर घर वापस लौटे एक फौजी की उसके पिता के सामने लाठी-डंडों से पीटते हुए गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह हत्याकांड अवैध संबंधों के चलते हुआ है। घटना को अंजाम देकर हत्यारोपी मौके से फरार हो गए। वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम लगा दी है।थाना पुलिस को मिली तहरीर के मुताबिक, फौजी बीकन कुमार दवा लेने के लिए बलेनो गाड़ी से घर से निकला था। वहीं, जब वे वापस लौट रहे थे तो गांव के ही बबलू, विजयपाल, सोनू, रवि आदि लोग हाथों में लाठी, डंडा, तमंचा लेकर आ गए और एक राय होकर गाड़ी को रोकते हुए लाठी-डंडों से गाड़ी पर हमला बोल दिया। जिसमें उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी। वहीं, गाड़ी चला रहे हैं बीकन को गाड़ी से बाहर खींच लिया और विजयपाल सहित अन्य लोग बीकन को पीटने लगे।मारपीट कर रहे लोगों ने कहा कि इसका किस्सा यहीं खत्म कर देते हैं। विजयपाल और बबलू ने जान से मारने की नीयत से बीकन पर फायर कर दिया, जिससे बीकन को गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। बीकन के पिता जगत सिंह द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि विजयपाल की पत्नी नीलम के साथ बीकन के प्रेम प्रसंग थे, जिसके चलते विजयपाल ने बीकन की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, हत्यारे फरार हैं।पूरी घटना पर अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया है कि थाना टप्पल के गांव रसूलपुर से कल देर शाम एक हत्या की सूचना प्राप्त हुई थी। तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां पर एक तहरीर प्राप्त हुई। जिसमें बताया गया है कि उनके पुत्र बीकन सिंह के जयपाल की पत्नी के साथ प्रेम संबंध थे। जिसके कारण उसकी हत्या की गई है। इस संबंध में उन्होंने अवगत कराया है कि जब वह अपनी कार से एक जगह से लौट रहे थे तो आरोपी पक्ष द्वारा घेराबंदी कर हमला किया गया और गोली मारकर उनके पुत्र बीकन की हत्या कर दी गई। इनके द्वारा गांव के ही बबलू, विजयपाल, सोनू, रवि, दीपक, छोटू उर्फ प्रशांत, वेद प्रधान व प्रताप समेत आठ अभियुक्तों के नाम से नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। उपरोक्त के संबंध में टीमें गठित कर गिरफ़्तारी की कार्रवाई के लिए दबिशें दी जा रही हैं। वहीं, पुलिस अपनी अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *