हरगांव चीनी मिल नए गन्ने के बीज को बेंच रहे हजारो रुपये कुन्तल।
लखीमपुर खीरी:हरगांव चीनी मिल क्षेत्र में चल रही गन्ने के नए बीज की कालाबाजारी। एक ब्यक्ति नाम न खोलने की शर्त पर बताया जी। जो गन्ना हरगांव चीनी मिल तीन सौ पचास रुपये में खरीदती है। वही चीनी मिल नया गन्ने के बीज को एक हजार रुपये में बेंच रही। किसानों के साथ जमकर हो रही हरगांव चीनी मिल की तरफ से लूटखोरी। जिम्मेदार अधिकारी व सरकार इस तरफ ध्यान नही दे रही। मजबूर किसानों को लूट रही हरगांव चीनी मिल। खुलेआम धांधली पर उतारू।खण्डन। सूचना मिली थी कि हरगांव चीनी मिल किसानों को अधिक रेट में गन्ने का बीज एक हजार रुपये कुन्तल बिक्री कर रहा है। इस खबर पर जब मिल प्रशासन से जानकारी करने पर पता चला कि। हरगांव चीनी मिल की तरफ से मात्र तीन सौ पचास रुपये में ही गन्ने का बीज बेंचा जा रहा है। जो कि मानक के अनुरूप है। जिन सूत्रों ने बताया था। मुझको यह बताया गया था। वह पूर्णतया असत्य पाया गया। हरगांव चीनी मिल गन्ने के बीज में कोई धांधली न करके सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही बिक्री किया जा रहा है।
