मुख्यमंत्री योगी ने रन फॉर यूनिटी को दिखाई हरी झंडी, बोले-अब बन रहा सरदार पटेल के सपनों का भारत
मुख्यमंत्री योगी ने रन फॉर यूनिटी को दिखाई हरी झंडी, बोले-अब बन रहा सरदार पटेल के सपनों का भारत
देश आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 127 वीं जयंती मना रहा है। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में पांच कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास से हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी को रवाना किया। इसके बाद जीपीओ पार्क में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल हमेशा ही देश की एकता के पक्ष में रहे। देश की छोटी रियासतों को जोड़कर उन्होंने भारत को आंतरिक रूप से मजबूत करने का काफी काम किया।
