अगर सरदार पटेल भारत के पहले पीएम होते तो कई समस्याएं नहीं होतीं गृह मंत्री अमित शाह
अगर सरदार पटेल भारत के पहले पीएम होते तो कई समस्याएं नहीं होतीं गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि अगर सरदार वल्लभ भाई पटेल को भारत का पहला प्रधानमंत्री बनाया गया होता तो देश आज जिन समस्याओं का सामना कर रहा है, उनका सामना नहीं करना पड़ता। सरदार पटेल विद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए, शाह ने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों को गहरा करने के लिए काम किया है, और देश की सुरक्षा को मजबूत किया है, इसलिए अब कोई भी भारत की सीमाओं पर बुरी नजर डालने की हिम्मत नहीं कर सकता है गृह मंत्री ने कहा, ‘अपनी भाषा कभी न छोड़ें। दुनिया भर की अन्य सभी भाषाएं सीखें, लेकिन अपनी मूल भाषा न छोड़ें। भाषा अभिव्यक्ति का एक रूप है न कि आपकी बुद्धि की। किसी को भी अंग्रेजी न जानने में हीन भावना नहीं होनी चाहिए। अपनी मातृभाषा को जीवित रखें।’ पटेल की 147वीं जयंती के अवसर पर अपने संबोधन में शाह ने भारतीय भाषाओं के प्रचार-प्रसार की पुरजोर वकालत की और माता-पिता से कहा कि वे अपने बच्चों से घर पर ही अपनी मातृभाषा में बात करें।
