आप तीन नवंबर से यूपी में शुरू करेगी गंदी हटाओ, झाड़ू चलाओ पदयात्रा, ट्रिपल सी मानकों पर होगा प्रत्याशियों का चुनाव
आप तीन नवंबर से यूपी में शुरू करेगी गंदी हटाओ, झाड़ू चलाओ पदयात्रा, ट्रिपल सी मानकों पर होगा प्रत्याशियों का चुनाव
उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी गंदगी हटाओ, झाड़ू चलाओ पदयात्रा 3 से 10 नवंबर तक चलाएगी। नगर निकाय चुनाव समिति के अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि आप निकाय चुनाव लड़ने के लिए मजबूती से तैयारी कर चुकी है। वार्ड स्तर तक कार्यकर्ता अरविंद केजरीववाल के दिल्ली मॉडल को घर-घर पहुंचा रहे हैं। जल्द ही निकाय चुनाव से संबंधित घोषणा पत्र पार्टी जारी करेगी। प्रत्याशियों का मूल्यांकन पार्टी ट्रिपल सी क्राइम, कैरेक्टर और करप्शन के आधार पर करेगी।
