मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन -गोला गोकर्ण नाथ आज 1 मार्च 2021 से पूरे उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद व प्रत्येक गांव से मोदी सरकार द्वारा किसानों की बिना राय लिए पारित किए गए किसान विरोधी काले कानून को वापस लिए जाने और एमएसपी फसल खरीद की गारंटी दिए जाने , गन्ने का भुगतान गन्ना अधिनियम और हाई कोर्ट के आदेश के तहत व मोदी सरकार के किए गए वादे के तहत 14 दिन में कराए जाने , लेट गन्ना भुगतान किए किए गए का ब्याज माननीय हाईकोर्ट के आदेश के तहत दिए जाने , गन्ने की लागत 315 के तहत ₹450 प्रति कुंतल किए जाने के साथ गेहूं की पूर्णतया रूप से खरीद किए जाने और खेती को मनरेगा से जुड़े जाने को लेकर अनिश्चितकालीन धारणा शुरू किया गया है ।तहसील गोला गोकर्ण नाथ से श्रीकृष्ण वर्मा ने अपने गांव अजान के साथ ग्राम ढकवा , झाऊपुर , रामपुर जंगल , पछौरा , आज के गांवों से धरना प्रदर्शन का शुभारंभ किया गया है ।जिला अध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने बताया है कि इस समय किसानों के पास खेती किसानी में लाही कटाई , गन्ना छिलाई , गन्ना बुवाई आदि कार्य बड़ी तेजी से चल रहे हैं चीनी मिल बंद होने के कगार पर है किसानों का ध्यान खेती की तरफ है । 10 दिन के अंदर पूरे जनपद के प्रत्येक गांव से मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन सुनिश्चित कर दिया जाएगा । गांव अजान में मुख्य अजान से गोला मार्ग पर धरने पर बैठे किसान – लालाराम वर्मा , राकेश कुमार वर्मा , नरेंद्र कुमार वर्मा , राजेंद्र गौतम , सुरेश बोक्सा , अंकुल यादव , बहादुर लाल , रोहित वर्मा , शेर मोहम्मद आदि धरने पर मौजूद रहे ।
