January 14, 2026

मुख्यमंत्री योगी ने ह‍िमाचल में कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- वो नहीं चाहते थे अध्‍योध्‍या में बने राम मंद‍िर


मुख्यमंत्री योगी ने ह‍िमाचल में कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- वो नहीं चाहते थे अध्‍योध्‍या में बने राम मंद‍िर
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव में आज भाजपा के फायर ब्रांड नेता और उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभाओं को संबोधित क‍िय,कांगड़ा में जनसभा को संबोध‍ित करते हुए मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा क‍ि आज का नया भारत दुश्‍मन को टेड़ी न‍िगाहों से देखने का अवसर नहीं देता। आपने देखा होगा हम कश्‍मीर में लगातार च‍िल्‍लाते थे। 1952 में जनसंघ की स्‍थापना के बाद एक नारा लगातार चलता था एक देश में दो प्रधान दो न‍िशान और दो व‍िधान नहीं चलेंगे…नहीं चलेंगे। डाक्‍टर श्‍यामाप्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता के ल‍िए खुद को शहीद कर द‍िया था। कांग्रेस ने कश्‍मीर में धारा 370 दी। जब मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने धारा 370 को हमेशा के ल‍िए खत्‍म कर द‍िया।ह‍िमाचल में जनसभा को संबोध‍ित करते हुए सीएम योगी ने कहा क‍ि कांग्रेस को देश में 55 वर्षों तक शासन करने का अवसर प्राप्‍त हुआ था लेक‍िन कांग्रेस ने अयोध्‍या में श्रीराम जन्‍मभूम‍ि पर मंद‍िर का न‍िर्माण क्‍यों नहीं क‍िया। उन्‍होंने कहा क‍ि अयोध्या जी में प्रभु श्री राम के मंदिर के निर्माण में कांग्रेस बैरियर बन रही थी। कांग्रेस का नेतृत्व कभी नहीं चाहता था क‍ि अयोध्‍या में भगवान राम का भव्‍य मंद‍िर न‍िर्माण हो। क्‍यों कांग्रेस एक वर्ग को अपना वोट बैंक बनाकर रखना चाहता था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *