देशी शराब से भरा 10 टायरा ट्रक पलटा।ग्रामीणों की भीड़ शराब की पेटी लूटकर हुई फरार
बुलन्दशहर:देशी शराब से भरा 10 टायरा ट्रक पलटा।ग्रामीणों की भीड़ शराब की पेटी लूटकर हुई फरार।मौके पर आबकारी विभाग के तीन सीओ घरों और बोंगे बिटोरे में सर्च अभियान चलाकर शराब की पेटियों को बरामद करने में जुटे।कई महिलाओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया बाद में छोड़ा।बुलन्दशहर के औरंगाबाद खानपुर थाना क्षेत्र के गांव जडोल के पास का मामला।
