January 14, 2026

कानपुर में अलीगढ़ के डीडीओ के घर में लाखों की चोरी, नीम के पेड़ पर चढ़कर छत से आए थे चोर


कानपुर में अलीगढ़ के डीडीओ के घर में लाखों की चोरी, नीम के पेड़ पर चढ़कर छत से आए थे चोर
कल्याणपुर के कृष्णा विहार में डीडीओ के घर छत के रास्ते दाखिल हुए चोर लाखों रुपए का माल पार कर ले गए। घटना के समय परिवार के सदस्य मकान की दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस व फील्ड यूनिट की टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं घटना को अंजाम देते चोर पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।कल्याणपुर के कृष्णा विहार निवासी भरत मिश्रा अलीगढ़ में जिला परियोजना अधिकारी (डीडीओ) के पद पर कार्यरत हैं। उनके बेटे राजनाथ कि एक वर्ष पहले कोरोना काल में मौत हो जाने के चलते बहू माधुरी बेटी आयुषी के साथ यहां रहती है। सोमवार रात माधुरी बेटी आयुषी के साथ मकान की दूसरी मंजिल पर सोने के लिए चली गई।इसी दौरान मकान के पीछे लगे नीम के पेड़ से चढ़कर छत के रास्ते घर के अंदर दाखिल हुए चोर नीचे कमरे में रखी अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे लगभग छह लाख कीमत के गहनों समेत 20 हजार की नकदी पार कर ले गए।आज सुबह सो कर उठे आयुषी के नीचे कमरे में पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस व फील्ड यूनिट की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। वहीं पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो युवक घटना को अंजाम देते हुए कैद हुए हैं। कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *