सरकारी धान क्रय केंद्र पर फर्जीवाड़े का मामला, 4 दिन बाद जांच करने पहुंचे SDM, DFMO
सीतापुर:सरकारी धान क्रय केंद्र पर फर्जीवाड़े का मामला, 4 दिन बाद जांच करने पहुंचे SDM, DFMO की टीम साक्ष्य लेकर गए किसानों को बिचौलियों ने रोका, किसानों को भड़काने के आरोप में युवक की पिटाई, क्रय केंद्र पर बड़े स्तर पर हो रहा फर्जीवाड़ा, प्रधान ने की थी शिकायत, 17 दिन बाद तौली ट्रॉली, प्रस्तावित जगह से 12 किमी दूर गांव में बना केंद्र, महोली के हॉट शाखा के पिसावां-बरगावां का मामला।
