डिंपल यादव कल दाखिल करेंगी नामांकन, अखिलेश भी रहेंगे साथ
यूपी: डिंपल यादव कल दाखिल करेंगी नामांकन, अखिलेश भी रहेंगे साथ। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगी। उनके पति सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी उनके साथ रहेंगे। नामांकन में मुलायम परिवार के अन्य सदस्यों की भी उपस्थित रहने की संभावना है।लोकसभा उपचुनाव के लिए सपा ने ताकत झोंकना शुरू कर दिया है। शनिवार को पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव सक्रिय हो गए। मैनपुरी में कई क्षेत्रों में प्रमुख लोगों के साथ बैठकें कीं। इसके बाद पार्टी कार्यालय पर नेता-कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति पर मंथन किया। धर्मेद्र यादव ने कहा कि मैनपुरी नेताजी की थी, नेताजी की ही रहेगी। डिंपल यादव, नेताजी के अधूरे सपनों काे पूरा करने का काम करेंगीं। मैनपुरी का मतदाता उनको एतिहासिक जीत दिलाने जा रहा है। आवास विकास कालोनी स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई पत्रकार वार्ता में धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मैनपुरी नेताजी मुलायम सिंह यादव की थी, है और रहेगी। यहां के मतदाताओंं से नेताजी और सपा का आत्मीय रिश्ता रहा है। यह चुनाव नेताजी के निधान के बाद हो रहा है। हम सब पर वज्रपात हुआ है। मतदाताओं के लिए यह नेताजी को श्रद्धांजलि देने का चुनाव है। नेताजी की विरासत संभालने और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का काम डिंपल करेंगी। सपा और हमारे पूरे परिवार का मैनपुरी के मतदाताओं के अटूट नाता है। इस बार रिकार्ड जीत हासिल होगी।
