2 मार्च 2021 को ‘मिशन शक्ति’ के अंतर्गत पुरुष महिलाओं को स्वस्थ समाज बनाने में सहभागिता हेतु एक विचार गोष्ठी
लखीमपुर खीरी 2 मार्च 2021 को ‘मिशन शक्ति’ के अंतर्गत पुरुष महिलाओं को स्वस्थ समाज बनाने में सहभागिता हेतु सहभागिता के रूप में बाल कानूनों की जानकारी देना के संबंध में एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ है, कार्यक्रम नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती निरुपमा मौनी बाजपेई अध्यक्षता मे नगर पालिका परिषद के सभागार में संपन्न हुआ है इसमें मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद श्री आर. आर. अंबेश उपस्थित रहे । ज्ञात हो शासन के दिशा निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद द्वारा जारी रोस्टर के क्रम में 26 फरवरी से 8 मार्च तक निरंतर मिशन शक्ति के कार्यक्रम का आयोजन मे आज पंचम दिवस पर पर मिशन शक्ति कार्यक्रम के शासन के दिशा निर्देश पर ‘पुरुष -महिलाओं को स्वास्थ्य समाज बनाने में सहभागिता हेतु अभिभावक के रूप में बाल कानूनों की जानकारी देना अपने बच्चों को आस-पास के परिवेश में चौकन्ना रहते हुए इसे मानसिक हिसां, भौतिक हिंसा , स्कूल मे दुर्व्यवहार या अपमानजनक भाषा के विरूद्ध शिकायत करने की हिम्मत करना,लिंग आधारित के प्रति जागरुक करने के विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ,कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग के काउन्शलर कय्यूम जरवानी व महिला अधिवक्ता कीर्ति शुक्ला ने किशोर न्याय (बालकों की देखरेख संरक्षण )अधिनियम 2015 ,लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012अन्य कानूनी विषय पर गोष्टी में अपने विचार रखे कार्यक्रम मेंअध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्रीमती निरूपमा मौनी बाजपेई व नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी श्री आर. आर. अंबेश उपस्थित रहे एवं महिला कल्याण विभाग की तरफ से काउंसलर कय्यूम जरवानी भी उपस्थित रहे । इस अवसर पर नगर की गणमान्य महिलाएं एवं विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाली स्वैच्छिक संस्थाओं की महिला कार्यकर्ता पूर्णिमा मिश्रा, रूपाली शुक्ला ,मधू टोंडा ,रेनू अवस्थी, सुनैना ,पूजा पांडे, प्रभा त्रिपाठी, रचना शुक्ला ,सुमन अवस्थी एवं नगरपालिका का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र की काफी महिलाओं ने भी प्रतिभाग किया है।
