न्यू ईयर पर देश को मिल सकता अपना सर्च इंजन, ‘भारत सर्च’ का अपग्रेड वर्जन लांच, बी-मैप और बी-मेल की भी सुविधा
न्यू ईयर पर देश को मिल सकता अपना सर्च इंजन, ‘भारत सर्च’ का अपग्रेड वर्जन लांच, बी-मैप और बी-मेल की भी सुविधा
रक्षा से लेकर प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भर हो रहे देश को नए साल में सर्च इंजन गूगल का स्वदेशी विकल्प मिलने वाला है। छत्रपति शाहू महाराज विश्वविद्यालय के इन्क्यूबेटर छात्र तुषार त्रिवेदी के सर्च इंजन ‘भारत सर्च’ का अपग्रेड बीटा वर्जन लांच किया है।नए वर्ष के पहले दिन से लोगों को बी-मैप, बी-मेल आदि सुविधाएं भी मिल सकेंगी।बी मैप पर किसानों को खेतीबाड़ी में मदद मिलेगी तो बी-मेल से युवाओं को किसी विषय पर जानकारी लेने के लिए एक्सपर्ट की मदद भी मिल सकेगी। जनवरी से सर्च इंजन को कंप्यूटर पर सीधे दिखाने के लिए भारत एप लांच किया जाएगा, जो डेस्कटाप और लैपटाप के साथ एंड्रायड, आइफोन पर भी काम करेगा। भारत सर्च की खासियत होगी कि उस पर सिर्फ सत्यापित वेबसाइट ही दिखाई देंगी।
