आजम खान के पुराने प्रतिद्वंदी हैं आकाश सक्सेना
आजम खान के पुराने प्रतिद्वंदी हैं आकाश सक्सेना
रामपुर से आकाश सक्सेना इस वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी थे। इनके पिता शिव बहादुर सक्सेना मंत्री रहे हैं और चार बार विधायक भी रहे हैं। आकाश ने आजम खान पर कई मुकदमे भी कराए हैं। भड़काऊ भाषण देने के मामले में दोषी करार दिए गए सपा के वरिष्ठ नेता और रामपुर शहर सीट के विधायक मोहम्मद आजम खां की विधानसभा की सदस्यता 28 अक्टूबर को समाप्त कर दी गई थी। इस मामले में गुरुवार 27 अक्टूबर को रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें 3 वर्ष की सजा सुनाई थी।
