अखिलेश ने किया बड़ी जीत का दावा, बोले आजमगढ़ धाेखे से हारे पर ये तो मैनपुरी है
अखिलेश ने किया बड़ी जीत का दावा, बोले आजमगढ़ धाेखे से हारे पर ये तो मैनपुरी है
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को डिंपल यादव की बड़ी जीत का दावा किया। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा वाले बार-बार कह रहे हैं कि आजमगढ़ जीत लिया तो अब मैनपुरी भी जीतेंगे। आजमगढ़ तो हम धोखे मेें हार गए थे। यह मैनपुरी है, यहां का मतदाता धोखे में नहीं आता। यहां हर मतदाता का मुलायम सिंह से नाता रहा है और इस बार उनको श्रद्धांजलि के रूप में डिंपल यादव को बड़ी जीत मिलने जा रही है। अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा क्षेत्र के दिहुली स्थित चौधरी नत्थू सिंह महाविद्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबाेधित करते हुए यह बात कही। सपा मुखिया ने कहा कि यह जब प्रचार अभियान शुरू करने की बात आई तो हमने तय किया कि सबसे पहले वहां जाएंगें जहां की जनता ने मुझे जिताकर भेजा है। इसलिए करहल का कार्यक्रम तय किया। भाजपा ने तब भी बड़े-बड़े दावे किए थे, परंतु मतदाताओं ने मुझे रिकार्ड अंतर से जीत दिलाई। मुलायम सिंह के मैनपुरी से जु़ड़ाव का जिक्र करते हएु कहा कि यहां नेताजी का लोगों से सीधा संपर्क रहा है। यहां के लोगों ने ही नेताजी को नेताजी बनाया। इस बार यह पहला चुनाव है जब नेताजी हमारे बीच नहीं हैं। मैनपुरी उपचुनाव पर पूरे देश की नजर है। सपा जीत रही है, यह सब जानते हैं, परंतु वे यह देखना चाहते हैं कि कितने बड़े अंतर से जीतेगी। यह चुनाव नेताजी को श्रद्धांजलि देने का चुनाव है।
