नगर निगम द्वारा लगाये जाएंगे टैक्स शिविर
नगर निगम द्वारा लगाये जाएंगे टैक्स शिविर
सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव ने विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि नगर निगम सीमा अंतर्गत कर वसूली के विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्रों में वसूली शिविर लगाए जा रहे हैं। जनसामान्य की सुविधा के दृष्टिगत उन्होंने बताया है कि सोमवार 21 नवंबर को वार्ड 38, 39, 52 के लिए जनकपुरी पानी की टंकी, मंगलवार 22 नवंबर को वार्ड 13, 18, 43 के लिए नुमाइश ग्राउंड पुनिया गेट, बुधवार 23 नवंबर को वार्ड 51, 56, 40 के लिए श्रीराम बैंक्विट हॉल संजय गांधी कॉलोनी, शुक्रवार 25 नवंबर को वार्ड 38, 39, 52 के लिए शाहजमाल डबल पानी की टंकी, शनिवार 26 नवंबर को वार्ड 44, 47, 57, 68 के लिए गली नंबर 12 अंबेडकर पार्क जीवनगढ़, सोमवार 28 नवंबर को वार्ड 2, 8, 11, 20 के लिए सीवर पंप गूलर रोड, मंगलवार 29 नवंबर वार्ड 31, 41 के लिए शिवा गेस्ट हाउस और बुधवार 30 नवंबर को वार्ड 4, 15, 17, 19 के लिए 35 नंबर स्कूल जयगंज में शिविर लगाए जाएंगे। विभिन्न तिथियों स्थानों पर आयोजित शिविर में समस्त संपत्ति कर के अधिकारी व वसूली स्टाफ उपस्थित रहकर देयताओं को प्राप्त करेंगे।
