खैर क्षेत्र में स्कूटी फिसली डंपर से छात्र कुचला, मौके पर मौत
खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजानपुर निवासी दीपांशु 15 वर्षीय पुत्र प्रेम सिंह कक्षा 9 का छात्र था। सोमवार की सुबह स्कूल के लिए घर से निकला इसी दौरान उसे रास्ते में गांव का ही नितिन सारस्वत स्कूटी लेकर मिल गया। दीपांशु नितिन के साथ स्कूटी पर बैठ गया जैसे ही सोफा के पास स्कूटी सवार दोनों युवक पहुंचे तभी स्कूटी अचानक फिसल गई स्कूटी फिसलते ही दीपांशु स्कूटी से उछलकर सड़क पर आ गिरा, इसी दौरान तेज गति से आते एक डंपर ने दीपांशु को कुचल दिया जिसमें दीपांशु की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना देखकर स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन और इलाका पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
