अखिलेश का पलटवार बोले फिजिक्स पढ़े नहीं और मुख्यमंत्री बात पेंडुलम की करते हैं
अखिलेश का पलटवार बोले फिजिक्स पढ़े नहीं और मुख्यमंत्री बात पेंडुलम की करते हैं
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने करहल की जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिवपाल सिंह यादव को पेंडुलम बताने वाले बयान पर तीखा पलटवार किया। मंगलवार को शहर स्थित शौर्य पैलेस में आयोजित आशीर्वाद सम्मेलन में अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री कल करहल में चाचा को पेंडुलम बता रहे थे, जिन्होंने फिजिक्स पढ़ा नहीं, वह बात पेंडुलंम की कर रहे हैं। चाचा पेंडुलम नहीं, वह ऐसा झुला देंगे कि समझ नहीं आए। यदि मुख्यमंत्री को फुटबाल खेलना है तो समाजवादियों के साथ खेलें। उन्हें खेल तो कोई आता नहीं, सिर्फ नफरत और झगड़े का खेल आता है। वह सीबीआई और ईडी की तो बात करते हैं, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की भी जांच कराएं।
