January 14, 2026

शिक्षण संस्थान छात्रवृत्ति के संदेहास्पद डाटा को संस्तुति सहित 02 दिसम्बर तक करें अग्रसारित


शिक्षण संस्थान छात्रवृत्ति के संदेहास्पद डाटा को संस्तुति सहित 02 दिसम्बर तक करें अग्रसारित
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 09-10 का संदेहास्पद डाटा राज्य एनआईसी लखनऊ द्वारा उपलब्ध कराया गया है, जो कि जिलास्तर से 05 दिसम्बर तक डिजिटली लॉक कर अग्रसारित किया जाना है। उक्त के क्रम में उन्होंने समस्त विद्यालयों को सूचित किया है कि जनपद स्तर पर प्राप्त संदेहास्पद डाटा की छात्रवार एवं विद्यालयवार सूची जिला विद्यालय निरीक्षक एवं व्हॉटसप ग्रुप के माध्यम से प्रेषित कर दी गयी है। संदेहास्पद डाटा को विद्यालय स्तर से अभिलेखों से परीक्षण व सत्यापन कराते हुये सम्बन्धित छात्रों को छात्रवृत्ति भुगतान के सम्बन्ध में विद्यालय स्तर पर गठित समिति की संस्तुति के साथ प्रत्येक छात्र-छात्रा के नाम के सम्मुख अंकित कॉलम में एक्सेप्ट या रिजेक्ट इंगित कराते हुये, समस्त वांछित अभिलेखों सहित हस्ताक्षरयुक्त हार्डकॉपी प्रत्येक दशा में 02 दिसम्बर की सांय 5 बजे तक अनिवार्य रूप से कार्यालय जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास भवन में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी पात्र छात्र-छात्रा छात्रवृत्ति का लाभ पाने से वंचित न हो और कोई अपात्र छात्र-छात्रा छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त न कर सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समयावधि तक वांछित सूचना उपलब्ध न कराये जाने की स्थिति में उपरोक्त समस्त सन्देहास्पद डाटा को त्रुटिपूर्ण मानते हुए निरस्त मान लिया जायेगा एवं भविष्य में ऐसे किसी भी प्रकरण में अन्यथा की स्थिति में छात्रवृत्ति से वंचित हो जाने, छात्रवृत्ति के लिये अर्ह छात्र पाये जाने पर उसके लिए सम्बन्धित विद्यालय उत्तरदायी होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *