January 14, 2026

मित्रसेवा माइक्रो सर्विसेस फाउंडेशन शाखा का हुआ भव्य उदघाटन सीतापुर


मित्रसेवा माइक्रो सर्विसेस फाउंडेशन शाखा का हुआ भव्य उदघाटन सीतापुर : मित्रसेवा माइक्रो सर्विसेस फाउंडेशन की शाखा का उद्धघाटन लहरपुर ( लालपुर बाजार ) सीतापुर में कंपनी के मुखिया श्री प्रेम सिंह आज़ाद के द्वारा फीता काट कर किया गया । सीतापुर लहरपुर ( लालपुर बाजार ) में मित्रसेवा माइक्रो सर्विसेस फाउंडेशन का हुआ उदघाटन । कंपनी के मुखिया श्री आजाद ने बताया इस सेंटर के माध्यम से ग्रामीणों में माइक्रो लोन आसानी से मिल सकता है जिसमे डेली डिपॉजिट, आरडी अकाउंट,बचत खाता, फिक्स डिपोजिट,होम लोन,प्रापर्टी लोन,इत्यादि सुविधाओ का लाभ के सकते है । मित्र सेवा की सुविधा का लाभ सभी निम्न मध्यम वर्ग के लोग उठा सकते है जिसमे पैसे की बचत के साथ आदत डाल कर आत्मनिर्भर बन सकते है ।अभी तक मित्र सेवा माइक्रो फाइनेंस की 22 शाखाएं कार्यरत है । जनवरी 2023 तक पूरे भारत में करीब 200 शाखाएं खोली जानी है जिसमे उन शाखाओं के माध्यम से 800 लोगो को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। मित्र सेवा महिला सशक्तिकरण एव युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार के लिए मित्र सेवा सराहनीय कार्य कर रही है। इस दौरान मित्रसेवा से ,AVP हरिकृष्णा जी,विनीत कुमार (मैनेजर लालपुर शाखा),सीनियर एरिया मैनेजर अरविंद सिंह, एरिया इंचार्ज सुरेन्द्र कुमार और फील्ड एग्जीक्यूटिव राहुल कुमार , प्रदीप कुमार एव समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *