January 14, 2026

एम्स के बाद अब ICMR की वेबसाइट का हैकर्स का हमला एक दिन में छह हजार बार हुआ अटैक


एम्स के बाद अब ICMR की वेबसाइट का हैकर्स का हमला एक दिन में छह हजार बार हुआ अटैक
भारत के इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च संस्थान की वेबसाइट पर साइबर हमला होने की खबर है। बताया जा रहा है कि हैकर्स ने एक दिन में ही करीब छह हजार बार साइबर अटैक का प्रयास किया है। साइबर अटैक का प्रयास 30 नवंबर को किया गया था। बता दें कि देश में अब लगातार साइबर अटैक के मामले सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में दिल्ली एम्स के सर्वर पर भी साइबर अटैक किया गया था। सर्वर ठप होने के कारण कई दिनों तक सभी काम मैनुअल किए गए थे। रिपोर्ट के अनुसार, आईसीएमआर की वेबसाइट पर हमला हांगकांग स्थित एक ब्लैक लिस्टेड आईपी एड्रेस के जरिए किया गया था। हालांकि, आईसीएमआर के सर्वर की फायरवॉल में कोई सुरक्षा खामी नहीं थी, जिससे हैकर्स मरीज की जानकारी प्राप्त करने में विफल रहे। अगर फायरवॉल में कुछ खामियां होतीं तो हैकर्स सुरक्षा को बायपास करने में कामयाब हो सकते थे।आईसीएमआर की वेबसाइट पर साइबर हमले के प्रयास को लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से भी जानकारी आई है। एएनआई के अनुसार, आईसीएमआर की वेबसाइट सुरक्षित है। इसे NIC (नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर) डाटा सेंटर में होस्ट की गई है, फायरवॉल एनआईसी से है और इसे नियमित रूप से अपडेट किया जाता है। एनआईसी को साइबर हमले के बारे में मेल के माध्यम से सूचित किया गया था और उसने रिपोर्ट दी कि हमले को रोका गया था।आईसीएमआर का वेबसाइट क्रम में है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *