राहुल गांधी नेसचिन पायलट के कंधेपर रखा हाथ अटकलों को फिर मिली हवा
राहुल गांधी नेसचिन पायलट के कंधेपर रखा हाथ अटकलों को फिर मिली हवा
राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज दूसरा दिन है। झालावाड़ शहर के खेल संकुल से आज दूसरे दिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू हुई। जिसमें सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सचिन पायलट समेत कई मंत्री भी शामिल हैं। यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी की सचिन पायलट के साथ नजदीकी चर्चा में रही। यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने पायलट के कंधे पर हाथ रखकर सियासी संकेत दिए है। यात्रा में सीएम गहलोत भी साथ चल रहे थे, लेकिन राहुल गांधी पायलट से ज्यादा बात करते हुए दिखाई दिए। पायलट समर्थक राहुल गांधी के कंधेपर हाथ रखनेवाली फोटो सोशल मीडिया मेंजमकर शेयर कर रहे हैं,बता दें, आज झालरापाटन के बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कोटा मेंप्रवेश कर जाएगी। बता दें, कोटा आऱएसएस की नर्सरी माना जाता है। ऐसा कहा जाता हैलाल कृष्ण आडवाणी की अटल बिहारी वाजपेयी सेपहली मुलाकात कोटा रेलवेस्टेशन पर हुई थी। कोटा के सांसद ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष है। इसके बाद बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर, दौसा और अलवर होतेहुए यात्रा राजस्थान नेनिकल जाएगी और हरियाणा मेंप्रवेश करेगी। राहुल गांधी की अलवर के मालाखेड़ा मेंबड़ी जनसभा होगी। कांग्रेस महासचिव भंवर जितेंद्र खुद जनसभा की सभी तैयारियों को देख रहेहैं। अलवर के पूर्वसांसद भंवर जितेंद्र सिंह राहुल गांधी के करीबी नेताओं में माने जाते हैं।
