एक ही छत के नीचे होंगी कई अदालते।न्यायिक प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए राज्य सरकार की पहल
लखनऊ – एक ही छत के नीचे होंगी कई अदालते।न्यायिक प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए राज्य सरकार की पहल।मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स बनेंगे।लोक निर्माण, गृह तथा विधि एवं न्याय विभाग इस परियोजना पर कर रहे काम।10 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बनेंगे एकीकृत न्यायालय परिसर।महोबा, हाथरस, चंदौली, शामली, अमेठी, औरैया, हापुड़, सोनभद्र, संभल और चित्रकूट शामिल।विधानमंडल से पारित अनुपूरक बजट में इस विशेष परियोजना के लिए 400 करोड़ का किया गया है प्रावधान।
