January 14, 2026

मुख्यमंत्री योगी बोले बदमाश इस चौराहे पर अपराध करेगा तो अगले चौराहे पर हो जाएगा ढेर


मुख्यमंत्री योगी बोले बदमाश इस चौराहे पर अपराध करेगा तो अगले चौराहे पर हो जाएगा ढेर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश के विकास की प्रतिबद्धता के लिए काम कर रही है।उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के मैनचेस्टर के रूप में विख्यात था। अपने उद्योगों के बदौलत अलग पहचान रखता था, जो देशभर के नौजवानों के लिए रोजगार मुहैया कराता था। लेकिन 70-80 के दशक में कुछ लोगों की बदौलत देश के पांच बड़े महानगरों में गिना जाने वाला कानपुर अराजकता और अव्यवस्था का शिकार हो गया।प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। नमामि गंगे, मेट्रो रेल, डिफेंस कॉरीडोर, स्मार्ट सिटी आदि से बदला जा रहा है।परिवर्तन व्यापक रूप से देखने को मिल रहा है। अब कोई भी समाज विरोध तत्व अपराध करने की हिम्मत नहीं कर रही है। यदि किसी ने किसी चौराहे पर शरारत की, तो अगले चौराहे पर भागने से पहले ही पुलिस उसको ढेर कर चुकी होगी। क्योंकि उसकी तस्वीरें चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी होगी।यही नहीं, आम जनमानस की सुविधाओं को देखते हुए शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। निवेशकों के परिश्रम और पुरुषार्थ से शहर स्मार्ट हो रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *