राहुल गांधी ने हिमाचल में कांग्रेस की जीत का जनता को दिया श्रेय बोले हम हर वादे को पूरा करेंगे
राहुल गांधी ने हिमाचल में कांग्रेस की जीत का जनता को दिया श्रेय बोले हम हर वादे को पूरा करेंगे
हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है। चुनाव आयोग ने कई सीटों पर नतीजों की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग के अनुसार, भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में अभी तक 18 सीटों पर जीत दर्ज की है और 7 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस ने 35 सीटों पर जीत दर्ज की और 5 सीटों पर आगे है, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी ने तीनों सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। हम लोगों के विकास के लिए काम करना कभी बंद नहीं करेंगे और अपनी हार की समीक्षा करेंगे।
