January 14, 2026

अलीगढ़ क्वार्सी क्षेत्र में बग्गी पलटने से बाल बाल बचा दूल्हा घोड़े की मौत के बाद मुकदमा दर्ज कराया गया पोस्टमार्टम


अलीगढ़ क्वार्सी क्षेत्र में बग्गी पलटने से बाल बाल बचा दूल्हा घोड़े की मौत के बाद मुकदमा दर्ज कराया गया पोस्टमार्टम
अलीगढ़ क्वार्सी क्षेत्र के एटा बाईपास रोड पर गुरुवार रात को बरात के दौरान हादसा हो गया। दूल्हे की बग्गी अचानक पलट कर सड़क किनारे नाले में जा गिरी। डूबने से घोड़े की मौत हो गई। दूल्हा बाल-बाल बचा। इससे अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घोड़े की मौत के मामले में अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार शाम को घोड़े का पोस्टमार्टम भी कराया गया।क्वार्सी थाना क्षेत्र के एटा बाईपास रोड स्थित शांति शुभमंगलम गेस्ट हाउस में एक बरात आ रही थी। इसमें जमालपुर स्थित ग्रेट मुन्ना बैंड की घोड़ा बग्गी शामिल थी, जिस पर दूल्हा सवार था। गेस्ट हाउस के पास बराती नाचने में व्यस्त थे,बताया जा रहा है कि बैंड आगे निकल गया, जिसके चलते बग्गी की लगाम ढीली हो गई। तभी अचानक घोड़ा नाले में गिर गया, जिसके चलते बग्गी भी पलटकर घोड़े के ऊपर ही नाले में जा गिरी। बग्गी पर दूल्हा व दो बच्चे सवार थे। वे भी घोड़े के ऊपर गिरे। दूल्हे को बाहर निकाल लिया गया। दूल्हे के कपड़े खराब हो गए। पुलिस को सूचना दी गई। गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी में घटना कैद हुई है।इस संबंध में बग्गी चलाने वाले गभाना के गांव पिपलौट निवासी वीरपाल ने तहरीर दी है। इसमें आरोप है कि दूल्हा पक्ष के लोग नशे की हालत में आए और घोड़ा बग्गी पर धक्का-मुक्की की। उन्हें रोकने की कोशिश की गई, मगर वे नहीं माने। इसके चलते बग्गी पलट गई। इसमें घोड़े की मौत हो गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *