January 14, 2026

यूपी के सभी 4,600 पीएचसी पर लगेंगे हेल्थ एटीएम:मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ


यूपी के सभी 4,600 पीएचसी पर लगेंगे हेल्थ एटीएम:मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे-22 के समापन पर कहा कि प्रदेश के सभी 4,600 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे। इसमें 60 प्रकार की जांच निश्शुल्क की जाएगी। इसके लिए नर्सिंग व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ को ट्रेनिंग दी जाएगी। मेडिकल संस्थानों से सहयोग लिया जाएगा।मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम में आए सभी कम्यूनिटी हेल्थ अफसरों (सीएचओ) का बाबा की नगरी में स्वागत किया और सभी से बाबा विश्वनाथ धाम के दर्शन का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आजादी के बाद 2017 तक मात्र 12 मेडिकल कालेज ही थे। हाल के कुछ वर्षों में प्रदेश में मेडिकल कालेजों की संख्या 36 हो गई है। इसमें कुछ संचालित हो गए हैं और कुछ निर्माणाधीन हैं। पिछले 70 वर्षों में देश में मात्र छह एम्स थे, जिनकी संख्या बढ़कर अब 22 हो गई है।सीएम योगी ने कहा कि यूपी में 14,500 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खुल गए हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने काशीवासियों के लिए “स्वस्थ दृष्टि-समृद्ध काशी” के तहत एक बस और एक एंबुलेंस का उद्घाटन किया। इस एंबुलेंस से घर-घर जाकर लोगों का नेत्र परीक्षण करने की योजना है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *