किसान मजदूर संगठन आज कई दिनों से तहसील के कई गांव में आंदोलन जारी है
पुवाया शाहजहांपुर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन आज कई दिनों से तहसील के कई गांव में आंदोलन जारी है दिनांक 13 मार्च को भी ग्राम सतवा बुजुर्ग में किसानों का क्रमिक आंदोलन जारी है राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के तहसील महासचिव सचिन मिश्रा ने कहा की किसानों के साथ सरकार तो अन्याय कर ही रही है मिल मालिकों ने भी किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया हुआ है जो पेमेंट 14 दिन के अंदर मिल वालों को करना था उसको 4 महीने हो गए आज तक नहीं किया है जबकि गन्ना एक्ट के अनुसार 14 दिन के अंदर मिल पेमेंट नहीं करता है तो लेट पेमेंट पर 15 प्रतिशत का ब्याज का प्रावधान कानून के अंदर है उसके बावजूद भी मैं तो सरकार और ना ही मिल मालिक किसान को लेट पेमेंट पर ब्याज दे रहे हैं जबकि हाईकोर्ट का भी आदेश ब्याज सहित गन्ना भुगतान का किया हुआ है यह किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा है जिस में मौजूद रहे गोविंद मिश्रा मथुरा कुमार नन्हे कुमार सुरेश कुमार गुड्डू कुमार राजेश कुमार धर्मेंद्र कुमार तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
