आठवीं तक के स्कूलों की दो दिन बढ़ीं छुट्टियां डीएम ने जारी किया आदेश
आठवीं तक के स्कूलों की दो दिन बढ़ीं छुट्टियां डीएम ने जारी किया आदेश
अलीगढ़ के नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टियां आज रविवार खत्म हो रही थीं, पर डीएम ने दो दिन का अवकाश और घोषित कर दिया। अब 17 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि डीएम के आदेश पर अत्याधिक कोहरे एवं शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर जनपद के सभी बेसिक शिक्षा परिषद, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई एवं सभी बोर्डों के नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों का 16 और 17 जनवरी का अवकाश घोषित किया जाता है।आदेश का पालन न करने पर अगर स्कूल खुलने की शिकायत प्राप्त होती है, तो स्कूल के प्रधानाचार्य, प्रबन्धक के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। अभी तक 15 जनवरी तक के लिए स्कूल बंद करने के आदेश थे।
