बीएसपी की अध्यक्ष मायावती का आज जन्मदिन, बीएसपी की अध्यक्ष मायावती का 67वां जन्मदिन,पार्टी
लखनऊ :बीएसपी की अध्यक्ष मायावती का आज जन्मदिन, बीएसपी की अध्यक्ष मायावती का 67वां जन्मदिन,पार्टी कार्यालय पर मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस,शुभचिंतकों, समर्थकों, कार्यकर्ताओं का आभार-मायावती,जन्मदिन की बधाई देने वालों का आभार-मायावती, BSP जनकल्याणकारी दिवस मना रही है-मायावती,सभी सादगी के साथ जन्मदिन मना रहे-माया,बीएसपी अध्यक्ष मायावती का विपक्ष पर निशाना,हमारी पार्टी को आगे बढ़ने से रोका जा रहा-माया,हमारी पार्टी गरोबों और पिछड़ों की पार्टी- मायावती,किसानों, मजदूरों के साथ अन्याय हो रहा- मायावती ने भाजपा पर भी साधा निशाना,
भाजपा ने हवाहवाई घोषणाएं की- मायावती गरीबी और महंगाई बढ़ गई है। निवेश के नामपर नाटकबाजी हो रही-मायावती,हल्द्वानी में गरीबों को घर तोड़े जा रहे-माया भाजपा के राज में महंगाई लगातार बढ़ रही। EVM को लेकर जनता में भ्रम फैलाया जा रहा-माया,सरकार पिछड़ों का आरक्षण मार रही है- मायावती विरोधी पार्टीयों की मानसिकता जातिवादी- मायावती,यूपी निकाय चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश’,पिछड़ों-अति पिछड़ों का आरक्षण खत्म किया-माया,आरक्षण पर बीजेपी-कांग्रेस की नीति एक जैसी-माया,सपा की सरकार ने आरक्षण खत्म किया- मायावती,नगर निकाय और लोकचुनाव अकेले लड़ेगी BSP-माया, मायावती ने जन्मदिन पर किताब का विमोचन किया, लगातार 18वें साल मायावती ने पुस्तक का विमोचन किया,जन्मदिन पर अपने द्वारा संपादित किताब लॉन्च की, बीएसपी को ईवीएम से नुकसान हुआ है-मायावती, ‘ईवीएम से मेरी पार्टी का वोट प्रतिशत कम हुआ’ पार्टी के जनाधार पर भी असर पड़ा है- मायावती,’बीजेपी आज जिस स्थित में है वो EVM का ही कमाल है’ दुनिया में कई जगह बैलेट से चुनाव हो रहे।
