January 14, 2026

चौकी इंचार्ज के ट्रांसफर होने से तस्करों में छाई मायूसी इंडो नेपाल सीमा की अति संवेदनशील कही जाने वाली पुलिस चौकी पर काफी समय से अंगद की तरह पैर जमाए बैठे चौकी


गौरी फंटा खीरी। चौकी इंचार्ज के ट्रांसफर होने से तस्करों में छाई मायूसी इंडो नेपाल सीमा की अति संवेदनशील कही जाने वाली पुलिस चौकी पर काफी समय से अंगद की तरह पैर जमाए बैठे चौकी प्रभारी शंखधर भट्ट को कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक खीरी ने तत्काल प्रभाव से स्थान्तरण पुलिस लाइन में कर दिया है जिसके फलस्वरूप सीमा क्षेत्र में सक्रिय तस्करो में जहाँ मायूसी छा गई है वही थारू क्षेत्र की भोली भाली जनता में खुशहाली से चेहरों खिल उठे हैं। उल्लेखनीय हैं कि इंडो नेपाल सीमा की अति संवेदनशील कही जाने वाली पुलिस चौकी पर कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के उद्देश्य से शंखधर भट्ट की तैनाती की गई थी किन्तु उक्त चौकी इंचार्ज अपने बिभागीय कर्तव्यों से विमुख होकर धनलोलुपता को प्राथमिकता देते हुए सीमा क्षेत्र में सक्रिय तस्करों, अराजकतत्वों एवं दलालों के समक्ष नतमस्तक हो गए थे जिससे जनता कर्फ्यू के दौरान सीमा क्षेत्र मानव तस्करी, ड्रग्स माफिया, एवं अवैध कारोबार में लिप्त तस्करों की बाढ़ सी आ गई थी चौकी प्रभारी की संदिग्ध गतिविधियों के संबंध में कई बार क्षेत्रीय नागरिकों ने उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया था किन्तु सेवानिवृत्त में प्रतीक्षारत होने के कारण संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों ने उदारवादी नीति अपनाते हुए कार्यवाही न करते हुए सही कार्य करने हिदायत देकर नजर अंदाज कर दिया था। किंतु वर्तमान पुलिस अधीक्षक खीरी ने क्षेत्रीय जनता से मिल रही शिकायतों एवं कानून व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए चौकी प्रभारी को स्थानांतरित कर पुलिस लाइन में भेज दिया है।जिससे क्षेत्रीय आम जनता में खुशी की लहर दौड़ गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *