खैरीगढ़ में वर्मा खाद की दुकान का उद्घाटन
खैरीगढ़ में वर्मा खाद की दुकान का उद्घाटन सिंगाही खीरी। खैरीगढ़ में जामा मस्जिद स्थिति खाद की दुकान (वर्मा ट्रेडर्स) का उद्घाटन विनोद जायसवाल, डिप्टी रेंजर रज्जन लाल, ने किया।इस अवसर पर शितलापुर सर्वेश वर्मा प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि खाद की दुकान खुलने से खासकर गरीब एवं असहाय लोग काफी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की दुकान नहीं रहने से क्षेत्र के ऐसे लोग जो सिंगाही से खाद लेने जाते थे उनको अब यहीं से खाद मिल जाया करेगी। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह दुकान क्षेत्र के लोगों के लिए संजीवनी साबित होगा। इस दौरान मो क़दीर, डॉ सोबरन लाल, डॉ रामचंद्र, जयचंद सिंह, डॉ सोबरन लोधी, दिनेश कुमार, हीरालाल, अवधेश यादव, नीरज गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
